कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर मना रहा चौथी वर्षगाँठ
25-Mar-2022 6:17 PM
बालको मेडिकल सेंटर मना रहा चौथी वर्षगाँठ

   वसंतोत्सव का आयोजन कल     

रायपुर, 25 मार्च। बालको मेडिकल सेंटर चौथे वर्षगांठ के मौके पर वसंतोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। यह मेला 26 मार्च, शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक बालको मेडिकल सेंटर के परिसर में ही आयोजित किया जायेगा। इस मेले के माध्यम से बालको मेडिकल सेंटर सभी कैंसर से लड़ रहे योद्धाओं के साहस को नमन करता है और जागरूकता फैलाकर कैंसर के खिलाफ मजबूत खड़े होने का संदेश फैलाना चाहता है।

बालको मेडिकल सेंटर के इस वार्षिक मेले में कैंसर रोगियों, उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों के लिए कई मनोरंजक खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा जलपान इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। इस मेले में सभी लोग आमंत्रित हंै।

कैंसर सर्वाइवर्स को इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा तथा उनके अनुभवों को सुना जायेगा ताकि सबको प्रेरणा मिले। इस मेले में नागपुर एवं रायपुर से गैर-लाभकारी संस्थाए शामिल होने वाली है।

बालको मेडिकल सेंटर, वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन, की छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थापित पहली प्रमुख पहल है, जिसमें 170 बेड, अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी देखभाल सुविधा है, जिसमें 50 से अधिक चिकित्सक हैं। यह मध्यभारत में स्थित उन्नत ऑन्कोलॉजी सुविधा है जो कैंसर का विश्वस्तरीय उपचार प्रदान करता है। बालको मेडिकल सेंटर का उद्देश्य भारत के लोगो तक आसानी से उचित और कम कीमत पर अल्ट्रा-मॉडर्न, मल्टी-मॉडेलिटी डायग्नोस्टिक और चिकित्सीय सुविधाएं लाना है।

बालको मेडिकल सेंटर अपने गुणवत्ता और आधुनिक उपचार के लिए प्रख्यात है, और यह छत्तीसगढ़ का पहला कैंसर अस्पताल है जिसे एनएबीएच द्वारा पूर्ण मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में, यह तेजी से भारत के ऑन्कोलॉजी स्पेस में एक राष्ट्रीय लीडर के रूप में उभर रहा है, जिसमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी,  विकिरण, रक्तविज्ञान और उपशामक देखभाल शामिल है।


अन्य पोस्ट