कारोबार
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में टॉपर्स टॉक आयोजित
16-Mar-2022 12:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 मार्च। कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं को अपने वार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें विषय पर चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया था। पं.रविशंकर विश्वविद्यालय के प्राविण्य सूची में 5जी स्थान प्राप्त छात्रा कीर्ती अग्रवाल को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। साथ ही एलुमिनी छात्र आशीष कुमार -हजया भी आमंत्रित थे। वक्ता कीर्ति अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किस तरह से अपने वार्षिक परीक्षा में विषयों के उत्तर को उत्तर पुस्तिका में लिखे। कोरोना कॉल में हुए ऑनलाइन परीक्षा से ऑफलाईन परीक्षा पूर्णत: अलग है। इसमें समय सीमा को ध्यान में रखते हुए अपने प्रश्नों को हल करना होगा।
छात्र-छात्राओं को परीक्षा के कारण होने वाले मानसिक तनाव से कैसे दूर रहे इसके बारे में बताया गया। कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें। प्राविण्य सूची में अपना स्थान कैसे हासिल करे इस विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता तिवारी द्वारा विषय प्रमुख पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में डिपार्टमेंट के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


