कारोबार
रामकृष्ण केयर में 130 ने किडनी व मूत्ररोग परामर्श का लाभ उठाया
12-Mar-2022 1:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 मार्च। मध्य भारत के ख्याति प्राप्त मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, किडनी रोगों के इलाज की उत्कृष्टता एवं विश्वसनीयता के लिये प्रतिष्ठा प्राप्त है। हाल के वर्षो में, किडनी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसकी समय पर पहचान व इलाज, से मरीजों की जान बचाई जा सकती है। 10 मार्च, विश्व किडनी दिवस के अवसर पर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में, किडनी एवं मूत्र रोग परामर्श शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हॉस्पिटल के यूरोसर्जन डॉ. अजय पराशर, नेफ्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञों, डॉ. संजीव अनंत काले, डॉ. प्रवाश चौधरी एवं यूरोसर्जन हर्ष जैन ने मरीजों की जांच कर इलाज संबंधी परामर्श दिया।
जाँचो पर 30 प्रतिशत की छूट एवं नि:शुल्क सेकण्ड ओपिनियन का लाभ दिया गया। इस परामर्श शिविर में 130 से अधिक मरीजों ने किडनी संबंधी अपनी समस्याओं जैसे-पेट में तेज दर्द, चेहरे व हाथ-पैर में सूजन, बार-बार पेशाब आना, कम उम्र में हाई ब्लड प्रेशर, पैदल चलने में जल्दी थकान व सांस फूलना पेशाब करने में तकलीफ, पेशाब नली, किडनी, अंडकोष, प्रोस्टेट का कैंसर, पेशाब की नली में सिकुड़न आदि के इलाज हेतु किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


