कारोबार

महिलाओं को कैंसर से लड़ने के लिए सशक्त बनाता बालको मेडिकल सेंटर
11-Mar-2022 1:42 PM
महिलाओं को कैंसर से लड़ने के लिए सशक्त बनाता बालको मेडिकल सेंटर

रायपुर, 11 मार्च। कैंसर भारत में वयस्कों में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। ग्लोबोकॉन 2020 के अनुसार, भारत में महिलाओं में हर वर्ष कैंसर के 678383 नए मामलों का पता चलता है, जिनमें से 413381 महिलाएं जीवित नहीं रह पाती। इन दर्ज मामलों में, पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाओं को कैंसर का पता चला था, जिसमे से सबसे आम कैंसर स्तन, गर्भाशय, डिम्बग्रंथि और मुंह के कैंसर थे।
 
अकेले स्तन कैंसर महिलाओं में कुल कैंसर के मामलों का 26.3 प्रतिशत बनाता है, इसके बाद गर्भाशय का कैंसर (18.3 प्रतिशत) और डिम्बग्रंथि के कैंसर (6.7 प्रतिशत) आता है। कैंसर इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार, भारत में हर आठ मिनट में एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से होती है,स्तन कैंसर से पीड़ित हर दो महिलाओं में से एक महिला की इसके कारण मृत्यु हो जाती है।
 
बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी), नया रायपुर का एक प्रमुख कैंसर अस्पताल है जो जागरूकता पैदा करने से लेकर स्क्रीनिंग, उपचार और पुनर्वास तक हर तरह से महिलाओं में कैंसर को लक्षित करता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी की रिपोर्ट है कि 99 प्रतिशत लोग, जो प्रारंभिक अवस्था (स्टेज 0 और 1) में स्तन कैंसर का उपचार प्राप्त करते हैं, वे ठीक हो जाते हैं।

अन्य पोस्ट