कारोबार
स्किल इंडिया-आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सहयोग से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र रायपुर में
02-Mar-2022 12:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
800 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
रायपुर, 2 मार्च। रायपुर में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) द्वारा प्रायोजित एक कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसमें कौशल विकास सहयोगी नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) और कार्यान्वयन सहयोगी आईसेक्ट होंगे। ए. ओ. लारी, डिप्टी डायरेक्टर रोजगार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) में डॉ. विकास यादवेंदु, सीएसआर हेड एमएनएस इंडिया, गौरव शुक्ला, रजिस्ट्रार सीवीआरयू बिलासपुर और अन्य महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया।
इस केंद्र में युवाओं और महिलाओं को आईटी-आईटीईएस और दूरसंचार क्षेत्र में प्रशिक्षित करके और उन्हें प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक वर्ष का होगा, जो कि न केवल कौशल प्रशिक्षण बल्कि समग्र विकास के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा. साथ ही रोजगार के अवसरों और उनके आत्म-विकास को बढ़ावा देने में भी सहायता करेगा।
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया और एनएसडीसी के स्किलिंग पार्टनर द्वारा ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 800 युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा. जिसमें से 200 युवाओं की ट्रेनिंग रायपुर के इस कौशल विकास केंद्र में होगी।
युवाओं और महिलाओं के लिए यह कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यक्रम कौशल प्रशिक्षण और समग्र विकास के माध्यम से, औद्योगिक नौकरियों प्राप्त करने के अवसरों तक पहुंच, आत्म-विकास बढ़ाने एवं आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता स्थापित करने में योगदान देगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीएमकेके केंद्र में युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


