कारोबार

मलेशिया की ऑनलाइन संगोष्ठी में मैट्स भागीदार
27-Feb-2022 1:05 PM
मलेशिया की ऑनलाइन संगोष्ठी में मैट्स भागीदार

रायपुर, 27 फरवरी। मलेशिया की आईएनटीआई यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सोशल साइंस स्टडीज द्वारा आयोजित सोशल साइंसेज पोस्ट ग्रेजुएट सिम्पोजियम-2022ÓÓमें मैट्स यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व प्रबंधन के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने किया। इस संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने प्रबंधन के विभिन्न आयामों के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। विद्यार्थियों को कार्यस्थल पर संचार कौशल, कार्यरत संगठनों पर प्रोत्साहन और पर्यावरणीय कारकों के आंतरिक व बाह्य प्रभाव की भी ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गईं।
 
मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास के मद्देनजर वैश्विक मंच भी प्रदान किया जाता है। प्रबंधन के विद्यार्थियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैट्स का प्रतिनिधित्व करने पर कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव गोकुल नंदा पांडा ने हर्ष व्यक्त कर इसे सराहनीय प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान कराया जाता है जिससे उनके करियर का भी निर्माण हो सके। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैट्स यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने पर प्रबंधन के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य पोस्ट