कारोबार

महिला चेम्बर ग्रूमिंग क्लासेस, भगवान की दी खूबसूरती को हमेशा खूबसूरत बनाए रखें-टुटेजा
27-Feb-2022 1:02 PM
महिला चेम्बर ग्रूमिंग क्लासेस, भगवान की दी खूबसूरती को हमेशा खूबसूरत बनाए रखें-टुटेजा

रायपुर, 27 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर ने जानकारी दी मीनाक्षी टुटेजा के द्वारा ग्रूमिंग क्लासेस का आयोजन किया गया। इसके लिए महिला चेम्बर और जेसीआई फेमिना टीम ने मीनाक्षी टुटेजा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। मीनाक्षी टुटेजा के द्वारा ग्रूमिंग क्लासेस में बताया गया कि एक खूबसूरती ऊपरवाला हमें देकर भेजता है परंतु उस खूबसूरती को हमेशा खूबसूरत कैसे बना कर रखें उसे अपनी टिप्स द्वारा बखूबी जानकारी दी और खूबसूरत दिखने के लिए इतने कम समय में इतनी अधिक बातें बताई। महिला चेम्बर ने ग्रूमिंग क्लासेस में उपस्थित सभी खूबसूरत मेंबर्स महिला चेम्बर और जेसीआई फेमिना टीम का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।

अन्य पोस्ट