बिलासपुर
रसूखदार बिल्डर व्यापारी जुआ खेलते पकड़ाए, 60 हजार जब्त
01-Apr-2023 12:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 1 अप्रैल। व्यापार विहार स्थित ग्वालानी चेंबर में छापा मारकर पुलिस टीम ने रसूखदार 8 बिल्डर और व्यापारियों को जुआ खेलते पकड़ा। इनसे 60 हजार रुपये की जब्ती दिखाई गई है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस जगह पर जुआ खेला जा रहा था लेकिन पुलिस ने पहुंच वाले व्यापारियों के इस ठिकाने पर छापा पहली बार मारा है। जुए का फड़ कॉम्पलेक्स के चौथे माले में लगा था। पुलिस ने सादी वर्दी में पहुंचकर कार्रवाई की। पकड़े गए व्यवसायियों में जसपाल कुलचंदानी, मनोरंजन कुमार, अर्जुन अग्रवाल, किशोर ग्वालानी, हरगोविंद, सुजीत कुमार, प्रकाश लतेजा और रमन चौकसे शामिल हैं। इस बीच कार्रवाई नहीं करने के लिए पुलिस के पास फोन भी आए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


