बीजापुर

मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली, बंदूक व अन्य सामग्री बरामद
06-Jan-2021 7:15 PM
मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली, बंदूक व अन्य सामग्री बरामद

  दो नक्सलियों के घायल होने की खबर   

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बीजापुर, 6 जनवरी। बुधवार तडक़े गंगालूर थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। मौके से जवानों ने बंदूक वायरलेस सेट व अन्य सामग्री बरामद की है। वहीं एसपी ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों के हताहत होने की बात कही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की तडक़े गंगालूर थाना क्षेत्र के इतावर व लेंड्रा के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ व कोबरा  के जवानों की संयुक्त पार्टी से नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जवानों को भारी पड़ता देखकर वहां से भाग निकले।

मौके से जवानों ने बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। वहीं बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के घायल होने की खबर उन तक आ रही है।


अन्य पोस्ट