बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 सितंबर। शहर में लापरवाह बाइक स्टंटबाजी पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। चार युवक, एक नाबालिग तथा वाहन मालिक को अभिरक्षा में लिया गया और मोटरयान अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नीले रंग की एक्टिवा वाहन पर सवार पांच युवक बिना हेलमेट के खतरनाक स्टंट करते नजर आए। वीडियो में युवकों द्वारा रात के समय मुख्य राजमार्ग पर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई गई थीं।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली बीजापुर एवं यातायात पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया। कार्रवाई करते हुए 29 सितम्बर की देर शाम चार युवकों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक तथा वाहन स्वामी को अभिरक्षा में लिया गया। सभी के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत इस्तगाशा तैयार कर विधिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस की युवाओं से अपील
एक पल का रोमांच, जीवन भर का पछतावा बन सकता है। स्टंट करने की ललक में अपनी जान और दूसरों की सुरक्षा से खिलवाड़ न करें। हेलमेट न पहनना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना बहादुरी नहीं, घातक लापरवाही है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जान जोखिम में डालना, परिवार और समाज की चिंता से खिलवाड़ है।
सडक़ें स्टंट के लिए नहीं, सुरक्षित यातायात के लिए हैं। कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें।


