बीजापुर
कहा -ग्रामीणों को बरगलाकर राजनीति करना बंद करें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 सितंबर। भाजपा जिलाध्यक्ष घासी राम नाग ने बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी पर आदिवासी ग्रामीणों को बरगलाकर सस्ती लोकप्रियता बटोर कर राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया है।
शनिवार को अटल सदन भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में भाजपा अध्यक्ष घासीराम नाग ने विधायक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पाँच साल तक सत्ता में रहते हुए भी वे चुप्पी साधे रहे और अब जब चुनाव नजदीक है, तब ढोंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, लाल पानी से प्रभावित क्षेत्रों के लिए भाजपा की विष्णुदेव सरकार ने पहले ही स्पष्ट मंशा जताते हुए अधोसंरचना तैयार कर ली है। प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा, चाहे वह पशुधन हो या अन्य संपत्ति।
नाग ने आरोप लगाया कि विधायक मंडावी की हिरोली से चेरपाल तक की पदयात्रा, जिसमें वे लाल तख्तियों के साथ दिखाई दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष नाग ने यह भी कहा कि विधायक जिस क्षेत्र की बात कर रहे हैं, वहाँ डीपीआर के तहत विस्थापन जैसी कोई योजना नहीं है।
उन्होंने कहा, यह महज झूठी और भ्रामक अफवाह है। हमारी सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है। यदि कोई समस्या है, तो ग्रामीणों को एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर सरकार के समक्ष रखना चाहिए।श्री नाग ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण किसी बहकावे में न आएं, धैर्य और सचेतता बनाए रखें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय मे भाजपा सरकार ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान करेगी।


