बीजापुर

5 बम बरामद कर किया निष्क्रिय
23-Sep-2025 10:57 PM
5 बम बरामद कर किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 23 सितंबर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक अन्तर्गत नेशनल पार्क क्षेत्र स्थित चिल्लामरका कैंप से निकली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है।  पांच बम बरामद कर  निष्क्रिय किया।

214 बटालियन सीआरपीएफ, 206 बटालियन, डीआरजी एवं बीडीएस की टीम एरिया डॉमिनेशन अभियान पर चिल्लामरका और कांडलापड़ती के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान चिल्लामरका से करीब 4 किलोमीटर दूर काडला दिशा की ओर जाते समय पहले नाले को पार करने के बाद 214 बटालियन की बीडीएस टीम ने पांच आईईडी बरामद किए। यदि यह विस्फोटक सक्रिय होते तो जवानों के साथ बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए बीडीएस टीम ने सभी आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया।


अन्य पोस्ट