बीजापुर

मुखबिरी का आरोप, ग्रामीण की नक्सल हत्या
17-Sep-2025 9:50 PM
 मुखबिरी का आरोप, ग्रामीण की  नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 सितंबर। बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम बेंचरम में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना मानसिकता का परिचय देते हुए एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान दशरू राम ओयाम (उम्र 36 वर्ष) पिता लच्छु ओयाम निवासी ग्राम बेंचरम के रूप में हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 16-17 सितम्बर की दरम्यानी रात की है। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसके घर पहुंचकर उसे जबरन बाहर निकाला और धारदार हथियार टंगिया से वार कर उसकी  हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की।

थाना जांगला में इस संबंध में मर्ग तथा अपराध पंजीबद्ध  कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में इस नृशंस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।


अन्य पोस्ट