बीजापुर

सागौन का बड़ा जखीरा मिला, दो टिप्पर भी जब्त
22-Oct-2025 7:35 PM
सागौन का बड़ा जखीरा मिला, दो टिप्पर भी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 22 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से लगे गंगालूर रोड पर स्थित न्यू पुलिस लाइन के पीछे अवैध रूप से पड़े सागौन लकड़ी का बड़ा जखीरा वन विभाग ने पकड़ा है। वन विभाग की इस कार्रवाई में लगभग 5 घनमीटर सागौन लकड़ी तथा 2 टिप्पर भी जब्त किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक वन विभाग की टीम को सूचना के आधार पर यह सफलता  मिली है। मौके पर वन अमला जांच में जुटा हुआ है, वहीं जिला मुख्यालय के कुछ फर्नीचर मार्ट्स पर भी दबिश दी जा रही है। सूत्रों की मानें तो इतनी बड़ी मात्रा में सागौन लकड़ी की बरामदगी के बाद  रेंजर, बीट गार्ड और अन्य वन कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले में विभागीय मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है। इस संबंध में डीएफओ ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि जब्त माल किसका है। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 


अन्य पोस्ट