बीजापुर

सांप के काटने से पीडि़त ग्रामीण को सीआरपीएफ जवानों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल, बची जान
06-Oct-2025 9:45 PM
सांप के काटने से पीडि़त ग्रामीण को सीआरपीएफ जवानों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल, बची जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,  6 अक्टूबर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम इंदुपारा, कुप्पागुड़ा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ग्रामीण को जहरीले साँप ने डस लिया। समय रहते सूचना मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)  की 199वीं बटालियन के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ पीडि़त को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया, बल्कि उसे सुरक्षित रूप से अस्पताल भी पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक सर्पदंश की सूचना मिलते ही जवानों ने पीडि़त को तत्काल कुप्पागुड़ा कैम्प लाया, जहां बटालियन के चिकित्सक डॉ. शमी अहमद शेख ने तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया। डॉक्टर के अनुसार समय पर इलाज मिलने से ग्रामीण की स्थिति स्थिर हो गई।

इलाज के बाद, दुर्गम क्षेत्र और सीमित संसाधनों के बावजूद, जवानों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मरीज को ट्रैक्टर की मदद से मुतवेंडी तक पहुँचाया। वहां से एम्बुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया। फिलहाल पीडि़त का इलाज जारी है और डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।

सीआरपीएफ 199वीं बटालियन के जवानों की संवेदनशीलता, सेवा भावना और त्वरित कार्रवाई के चलते एक ग्रामीण की जान बचाई जा सकी।


अन्य पोस्ट