बीजापुर
पील्लूर के जंगल में 20 फीट ऊंचा नक्सल स्मारक ध्वस्त
27-Oct-2025 10:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 अक्टूबर। बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पील्लूर के जंगलों में नक्सलियों द्वारा निर्मित 20 फीट ऊँचे नक्सली स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई डीआरजी केरिपु 214 और कोबरा 206 की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
सुरक्षा बलों ने नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की। सुरक्षा बलों की यह बड़ी सफलता नक्सल नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
बताया गया है कि नक्सली स्मारक को ध्वस्त करने के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा यह प्रभावी कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


