बीजापुर

टेकलगुड़ा नाला पुलिया पर फिर चढ़ा गोदावरी का पानी, आवागमन ठप, जनजीवन प्रभावित
30-Aug-2025 10:03 AM
टेकलगुड़ा नाला पुलिया पर फिर चढ़ा गोदावरी का पानी, आवागमन ठप, जनजीवन प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 अगस्त। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश और गोदावरी नदी में जलस्तर बढऩे के चलते शुक्रवार को तेलंगाना के टेकलगुड़ा नाला पुलिया एक बार फिर जलमग्न हो गई। नदी का पानी पुलिया पर लगभग 4 फीट तक चढ़ चुका है, जिससे तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बीच आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

टेकुलगुड़ा नाला पुलिया छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले को जोडऩे वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग पर मालवाहक वाहनों के साथ-साथ ग्रामीणों की आवाजाही भी बड़ी संख्या में होती है। मगर जलभराव के कारण सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन अब इस रास्ते से नहीं गुजर रहे है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति पिछले दो दिनों से बनी हुई है, परंतु शुक्रवार को पानी का बहाव और तेज हो गया, जिससे पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गई। कई ग्रामीणों ने बताया कि आवश्यक कार्यों के लिए उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे परेशानी और खर्च दोनों बढ़ गए हैं। प्रशासन ने मौके पर निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है। आपदा प्रबंधन दल को भी अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।


अन्य पोस्ट