बीजापुर

युवक की हत्या, जांच शुरु
30-Aug-2025 10:03 AM
युवक की हत्या, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 अगस्त। मनकेली गांव में युवक की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी। पुलिस जांच में जुटी है।

28- 29 अगस्त की दरम्यानी रात थाना बीजापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मनकेली के पटेलपारा निवासी सुरेश कोरसा पिता लच्छु कोरसा की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस घटना की तस्दीक कर रही है और हत्या से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी है।

पुलिस का कहना है  कि तस्दीकी उपरांत विस्तृत जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।


अन्य पोस्ट