बीजापुर

काम में लापरवाही, सहायक ग्रेड-02 निलंबित
22-Aug-2025 10:01 PM
काम में लापरवाही, सहायक ग्रेड-02 निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 22 अगस्त। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपालपटनम (सेजेस) में पदस्थ सहायक ग्रेड-02  रमेश कुमार कट्ला को उनके कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीजापुर के अनुसार,  रमेश कुमार कट्ला द्वारा कार्यस्थल पर नशे की हालत में अनुचित एवं अपमानजनक व्यवहार किया गया, जिससे कार्यालय की गरिमा प्रभावित हुई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी गंभीर लापरवाही बरती।

उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपीलनियम 1966 के नियम 9 (1) एवं (2) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट