बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 अगस्त। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भैरमगढ़ थाना एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम ने बुधवार को बंगोली के जंगल में अभियान चलाकर 5 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 पर कुल 6 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। इनके कब्जे से टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, पि_ू बैग, जमीन खोदने के औजार सहित अन्य सामान बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक डीआरजी व भैरमगढ़ थाना की संयुक्त टीम माड़ एरिया के बंगोली, सतवा, बेलनार, मरकापाल और घोटपाल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान बंगोली के जंगल से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़े हुए थे और संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
पकड़े गए नक्सलियों में माहरू यादव उर्फ सगनू 32 वर्ष निवासी बोडग़ा, थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर। यह इन्द्रावती एरिया कमेटी के ओरछा एलओएस में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में कार्यरत था। इस पर 3 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। लक्खू फरसा 30 वर्ष निवासी कोलनार, थाना जांगला, जिला बीजापुर। यह ओडिसा राज्य के सीसीएम मनोज का सुरक्षा गार्ड और पार्टी सदस्य था। इस पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।
बुधराम कोवासी 45 वर्ष निवासी ताकीलोड़, थाना भैरमगढ़। यह ताकीलोड़ आरपीसी का जनताना सरकार अध्यक्ष था। इस पर भी 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। सुखराम हेमला उर्फ जयराम 23 वर्ष निवासी हींगमेट्टा, थाना जांगला। यह इन्द्रावती एरिया कमेटी का पार्टी सदस्य और डॉक्टर टीम का सदस्य था। इस पर भी 1 लाख रुपये का ईनाम था।
वही सीताराम डोडी 25 वर्ष निवासी घोटपाल पटलपारा, थाना भैरमगढ़। यह घोटपाल जीआरडी का सक्रिय सदस्य शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, बैटरी, सब्बल जमीन खोदने का औजार समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को थाना भैरमगढ़ लाया गया, जहां उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।


