बीजापुर

कोंटा डीएवी स्कूल में किचेन शेड नहीं, मध्यान्ह भोजन बनाने में परेशानी
20-Aug-2025 10:26 PM
कोंटा डीएवी स्कूल में किचेन शेड नहीं, मध्यान्ह भोजन बनाने में परेशानी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सुकमा, 20 अगस्त।
सुकमा जिले के कोंटा डीएवी स्कूल में किचेन शेड नहीं होने से मध्यान्ह भोजन बनाने में आए दिन समस्या हो रही है। इस पूरे मामले को लेकर छात्र नेता नामीर अली कोंटा एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम कोंटा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

ज्ञात हो कि विगत दो से तीन वर्षों में किचेन शेड नहीं होने के कारण रसोइया कर्मी काफी परेशान हो रहे  हैं। विगत दिनों से भारी बारिश के बीच एक पेड़ के नीचे खाना बनाने मजबूर हैं।

 18 अगस्त को भारी बारिश के वजह से रसोइया कर्मी ने मध्यान्ह भोजन बनाने का बहुत प्रयास किया था लेकिन बना नहीं पाए, जिसका कारण दिन भर बच्चे भूखे रहे। प्राचार्य को लिखित रूप में आवेदन देकर रसोइया कर्मी उस दिन अपने घर वापस लौटे।

जब छात्र नेता नामीर अली ने इस पूरे मामले को लेकर कोंटा डीएवी पहुंच जांच की तो वहां मौजूद रसोइया कर्मी ने अपना दुख दर्द बताया, जिसके बाद छात्र नेता ने संबंधित अधिकारी बीईओ को फोन लगाने का प्रयास किया तो कोंटा बीईओ ने फोन तक नहीं उठाया।

छात्र नेता नामीर ने कहा ऐसा एक स्कूल का मामला नहीं है, ऐसे कई स्कूल हैं, जहां कागजों में मध्यान्ह भोजन बनता है कई जगह स्कूल मध्यान्ह भोजन एक झोपड़ी के नीचे चलाने पर मजबूर हैं।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर बच्चों से बात की गई तो बच्चों ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है जब भी बारिश ज्यादा होती है तो हमें खाना लेने और खाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वहीं इस मामले पर कोंटा डीएवी स्कूल के प्राचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामले को लेकर उन्होंने कई बार डीईओ, बीईओ और कलेक्टर को सूचना भी दी थी, मगर इस मामले में सिर्फ आश्वासन ही मिला।


अन्य पोस्ट