बीजापुर

10 किलो का बम बरामद, जवानों ने किया निष्क्रिय
14-Aug-2025 8:44 PM
10 किलो का बम बरामद, जवानों ने किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 14 अगस्त। तर्रेम थाना क्षेत्र में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों ने गुरुवार को नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए लगभग 10 किलोग्राम वजनी कमांड आईईडी बरामद कर उसे सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

 जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 153 बटालियन एवं उनकी बीडी टीम चिन्नागेलुर व तर्रेम मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी पर थी। ड्यूटी के दौरान तोयानाला के पास सडक़ किनारे बिछे बिजली के तार दिखाई दिए, जिसके बाद क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान एक प्लास्टिक कंटेनर में करीब 10 किलो वजनी कमांड आईईडी लगाया गया था, जो लगभग 45–50 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक वायर से जुड़ा हुआ था।

सीआरपीएफ 153 की बीडी टीम ने  नक्सली साजिश को नाकाम करते हुए मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

सुरक्षा बलों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी घटना को टाल दिया गया है। यह कार्रवाई नक्सलियों के नापाक इरादों पर करारा प्रहार मानी जा रही है।


अन्य पोस्ट