बीजापुर

3 नक्सली गिरफ्तार, वर्दी, साहित्य और कलर प्रिंटर बरामद
02-Aug-2025 10:57 PM
3 नक्सली गिरफ्तार, वर्दी, साहित्य और कलर प्रिंटर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 2 अगस्त। जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर थाना की पुलिस, डीआरजी बीजापुर, कोबरा 201 व 202 बटालियन और सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में पेद्दाकोरमा और बोड़ला पुसनार के मध्य जंगल क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाकर रखे गए नक्सली वर्दी, पि_ू बैग, नक्सली साहित्य, पोच, बेल्ट और एक कलर प्रिंटर भी बरामद किया है। यह बरामदगी नक्सलियों के संगठनात्मक गतिविधियों और प्रचार-प्रसार की तैयारी का संकेत देती है।

गिरफ्तार किये गये नक्सलियों जनताना सरकार सदस्य कल्लू हपका निवासी बोड़ला पुसनार, जनताना सरकार सदस्य सुक्की हेमला बोड़ला पुसनार व जनताना सरकार सदस्य सोमा उईका निवासी पोंजेर शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक ये तीनों नक्सली 29 जुलाई को पेद्दाकोरमा-बोड़ला पुसनार के जंगल में हुई मुठभेड़ की घटना में शामिल थे। थाना बीजापुर द्वारा आरोपियों के खिलाफ वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट