बीजापुर

6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक और पर्चे बरामद
30-Jul-2025 10:32 PM
6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक और पर्चे बरामद

नक्सली शहीदी सप्ताह में पुलिस को बड़ी सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 30 जुलाई। जिले के बासागुड़ा थाना  क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों की शहीदी सप्ताह के दौरान 29 जुलाई को डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा-210 वाहिनी की संयुक्त टीम ने धरमापुर के जंगलों में सर्चिंग अभियान के दौरान दो महिला सहित छह सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में दो पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पकड़े गए नक्सलियों में 1 लाख में इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष उईका सेयतु निवासी ईमलीपारा, मल्लेपल्ली, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष  कुंजाम सोमलू  निवासी मामिडपारा, मल्लेपल्ली, नेंड्रा आरपीसी मिलिशिया सदस्य पदम सन्नू निवासी जीडीपारा, तिमापुर, मिलिशिया सदस्य उईका नागेश निवासी मामिडपारा, मल्लेपल्ली, 1 लाख की इनामी केएएमएस अध्यक्ष उईका पायकी निवासी तालाबपारा, मल्लेपल्ली व जीआरडी सदस्य उईका जमली  निवासी तालाबपारा, मल्लेपल्ली शामिल है।

पूछताछ में सभी ने प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कबूल की है। आरोपियों के कब्जे से सुरक्षा बलों ने टीफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार तथा नक्सली शहीदी सप्ताह से संबंधित प्रचार सामग्री जैसे पर्चे और पाम्पलेट बरामद किए हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत थाना बासागुड़ा में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय बीजापुर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट