बीजापुर
चित्रकला, सामान्य ज्ञान स्पर्धा, वृक्षारोपण व फिल्म प्रदर्शन से बाघ संरक्षण का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 जुलाई। विश्व बाघ दिवस के अवसर पर इन्द्रावती टाइगर रिजर्व, बीजापुर के वन परिक्षेत्र मद्देड़ बफर के अंतर्गत मोदकपाल में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं वृक्षारोपण जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को बाघों के संरक्षण और जैव विविधता में उनकी अहम भूमिका से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत बीजापुर की अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, जिला पंचायत सदस्य मिथियश कुजूर तथा उप निदेशक इन्द्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बल्गा उपस्थित रहे। इस आयोजन का नेतृत्व वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया गया।
‘एक पेड़ मां के नाम’नामक विशेष वृक्षारोपण अभियान ने सभी उपस्थितजनों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, छात्रों और वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इसके साथ ही बाघों के संरक्षण में सक्रिय टाइगर रेस्क्यू टीम और पेट्रोलिंग गार्ड्स को उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रमाण पत्र, मेडल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बच्चों में वन्यजीवों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने के लिए बाघों पर आधारित विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से देखा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाघों की घटती संख्या, उनके प्राकृतिक आवास की सुरक्षा और जैव विविधता के संतुलन को लेकर लोगों को जागरूक करना रहा।
इन्द्रावती टाइगर रिजर्व की यह पहल न केवल संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व को भी सुदृढ़ करती है।


