बीजापुर

गरबा की धूम, भजनों की धुन पर थिरके श्रद्धालु
09-Oct-2024 9:17 PM
गरबा की धूम, भजनों की धुन पर थिरके श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 9 अक्टूबर। सांस्कृतिक मैदान में दो दिवसीय ‘रंगीलो रे गरबा’ महोत्सव का आयोजन बालम संस्था के बैनर तले किया गया। बीती रात नवरात्रि के मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश चंद्राकर ने दीप प्रज्वलित कर इस गरबा इवेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बेनहुर रावतिया, पार्षद नंदकिशोर राणा भी मौजूद रहे।

बीजापुर में पहली बार गरबा महोत्सव आयोजित था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने उत्साह से भाग लिया। शारदीय नवरात्रि के चलते पूरे शहर में माता आराधना का माहौल है। सांस्कृतिक मैदान में पारिवारिक वातावरण में पारंपरिक गरबा की धूम मची हुई है। नवरात्रि की पंचमी पर यहां का नजारा अलग ही था। गरबा की दूसरे और अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने गरबा नृत्य किया।

 डीजे साउंड के साथ बज रहे गुजराती गरबा गीतों पर सभी ने एक अलग रंग जमा दिया। कई गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। कई गीत ऐसे थे, जिनमें सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गरबा आयोजन में एक से बढक़र एक गरबा प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम के दौरान आयोजन की सफलतापूर्वक प्रबंधन करने वाले सभी लोगों को मुख्य अतिथि सुरेश चंद्राकर विहान दुर्गम व अन्य अतिथियों द्वारा बेस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीजापुर के चार मास्टर ट्रेनरों-अनुश्री नायर, रागिनी बघेल, संदीप पुनेम और संजीव ओयाम की अहम भूमिका रही।

इसके अलावा, कार्यक्रम के डायरेक्टर सुजीत मजूमदार के मार्गदर्शन में बीरा राजबाबू, उमा रेड्डी, मनीष बुराडे, सुप्रीति रोय, रंजिता गुप्ता, गीतांजलि गुप्ता, अविनाश चापड़ी, शेख मोइन, दुलियंत चौहान, अनुष्का मजूमदार और पी. दिनेश, आदित्य मिश्रा जैसे साथियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


अन्य पोस्ट