बीजापुर

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने कर रहे प्रयास-कलेक्टर
21-Sep-2024 10:30 PM
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने कर रहे प्रयास-कलेक्टर

बीजापुर, 21 सितंबर। नवपदस्थ कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले में विकास कार्यों को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ शासन और केंद्र शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जिले के पहुँचविहीन व सुदूर गाँव के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचाएंगे, इस पर उन्होंने चर्चा की।

निय्यद नेल्लानार योजना के तहत  पहले चरण में जिले के 33 पहुँचविहीन सुदूर गाँवों का चयन किया गया हैं। ये ऐसे गाँव हैं जो  नक्सल प्रभावित इलाकों में बसें हुए हैं इन गाँवों में सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं देकर गाँवों का विकास किया जा रहा हैं। जहाँ पर सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी प्रकार से मुलभुत सुविधाओं का विस्तार तीव्र गति से हो रहा हैं। बता दें  निय्यद नेल्लानार का मतलब  आपका अच्छा गाँव है। इस योजना के तहत बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा केम्पों के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित गाँवों में सुविधाएं और लाभ प्रदान किये जा रहे हैं। सरकार ने बीजापुर जिले के नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में निय्यद नेल्लानार के तहत 4 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किये हैं जो की मूतवेंडी, कावडग़ाँव, छुटवाई और फुतकेल में हैं। यहाँ पर कैम्प के आसपास में 33 गांवों को चुना गया हैं। इन गाँवों में सरकार की तरफ से लागु किये गए कल्याणकारी और विकास योजनाओं को पहुँचाया जा रहा हैं।

नवपदस्थ कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे बढ़ाया जाये जिससे की जिलेवासियों को स्वास्थ्य संबधी समस्याओं के लिए बाहर न जाना पढ़े उनका यहीं पर अच्छा इलाज हो सकें। इसके लिए भी लगातार स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की जा रही हैं। कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि चूंकि यह जिला नक्सल प्रभावित है। यहाँ पर कई ऐसे गाँव है जो नक्सलियों के आधार इलाके में आते हैं और वो गाँव पहुँचविहीन और सुदूर क्षेत्र में आते हैं ऐसे अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों के पास अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज तक उपलब्ध नहीं थे, लेकिन निय्यद नेल्लानार योजना के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों के आवश्यक दस्तावेज बनाये जा रहे हैं ।

जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें।साथ ही हम एक एप बना रहे हैं जिससे के सभी बच्चों के जन्म के बाद निर्धारित समय सीमा में 5 आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड में नाम की एंट्री,आयुष्मान कार्ड एँवं जाति प्रमाण पत्र सुलभ हो सकें। इसके लिए स्वास्थ्य, राजस्व, खाद्य एँवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।

वहीं कलेक्टर ने महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण और उन्नयन के काम में भी तेजी लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे निगम आयुक्त रहे है, नगर स्वच्छ व सुंदर रहे। महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण के काम को जल्द पूरा कराने  की बात उन्होंने कही है।


अन्य पोस्ट