बेमेतरा

तीन दिनों में 92 हजार टन धान खरीदी के लिए टोकन जारी
28-Jan-2026 2:44 PM
तीन दिनों में 92 हजार टन धान खरीदी के लिए टोकन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 जनवरी। खरीफ विपणन वर्ष के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुचारु एवं पारदर्शी ढंग से निरंतर जारी है। जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की सतत निगरानी में अब तक जिले के 1,42,081 किसानों से कुल 7,57,920.60 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जो जिले में धान उत्पादक किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।

 धान खरीदी के साथ-साथ किसानों को समयबद्ध भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक 1,24,533 किसानों को कुल 1,596.62 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में सीधे अंतरित किया जा चुका है। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि शेष पात्र किसानों को भी शीघ्र भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।

 

आगामी तीन दिनों की खरीदी की पूरी तैयारी

जिले में धान खरीदी को लेकर आगे की कार्ययोजना भी पूरी तरह तैयार कर ली गई है। आगामी तीन दिवसों के लिए 14,180 किसानों से 92,569.88 मीट्रिक टन धान खरीदी किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 14,180 टोकन जारी किए जा चुके हैं, जिससे किसानों को खरीदी केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

व्यवस्थित, पारदर्शी और किसान-हितैषी व्यवस्था

जिला प्रशासन द्वारा सभी खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त संसाधन, बारदाना, तौल व्यवस्था एवं कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए टोकन प्रणाली के माध्यम से भीड़ नियंत्रण एवं समयबद्ध खरीदी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार ही टोकन के आधार पर खरीदी केंद्रों में धान लेकर आएं, जिससे खरीदी कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके।


अन्य पोस्ट