बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 जनवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, भाषण एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा।
समारोह के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट प्रदीप कुमार साहू एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट बिरजेश कुमार साहू को उनकी उपलब्धियों के लिए संस्था के प्राचार्य संजय शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष छेदन साहू, सरपंच श्रीमती पूर्णिमा कर्माकर एवं अन्य अतिथियों द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेवा राम साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वीरेंद्र साहू एवं पुरुषोत्तम साहू ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना अपनाने तथा उत्कृष्ट अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने, अनुशासन एवं परिश्रम के साथ अध्ययन करने तथा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण चंद्रशेखर साहू, जगदीश साहू, अमित बनाफर, पूर्णेन्द्र तिवारी, अनिल शर्मा, लक्ष्मीनारायण साहू, वेणुगोपाल भोगल एवं ज्योति वर्मा उपस्थित रहे।


