बेमेतरा

मां शारदे का पूजन कर लिया आशीर्वाद
25-Jan-2026 9:33 PM
मां शारदे का पूजन कर लिया आशीर्वाद

विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
बेमेतरा, 25 जनवरी।
विद्या की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बेरला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल लावातरा के संयुक्त तत्वाधान में मां सरस्वती पूजन, विद्यालयीन बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आनंद मेला का आयोजन प्राचार्य राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया।
सर्वप्रथम सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति हाई स्कूल लावातरा के अध्यक्ष सेवक राम साहू, शाला विकास समिति पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष सीता राम साहू, पंचगण सुमन ध्रुव, तुलसा साहू , फूलबाई साहू, खोमिन साहू, हिरऊ साहू, पंच प्रतिनिधि संतराम पाटिल, रोजगार सहायक अनुसूइया साहू, केहर साहू सचिव, प्राचार्य राकेश पांडेय सहित  शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक रूप से  मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर  पूजन अर्चन किया गया। सभी के द्वारा मां सरस्वती की सामूहिक स्तुति की गई।
अतिथियों के स्वागत के पश्चात मंच संचालक हाईस्कूल लावातरा के व्याख्याता भुवन लाल साहू के द्वारा बसंत पंचमी क्यों मनाया जाता है। इसका नाम बसंत पंचमी क्यों पड़ा और बसंत पंचमी के दिन से जुड़ी  विभिन्न पौराणिक घटनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी थी, उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात विद्यालयीन बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित एवं देशभक्ति से संबंधित आकर्षक एवं मनमोहक भाव नृत्य प्रस्तुत किए गए तथा जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से धरती की पुकार,  स्वच्छता, जल संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, मोबाइल के दुष्परिणाम आदि से संबंधित विभिन्न शिक्षाप्रद लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति की गई। जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कक्षा पहली एवं दूसरी के नन्हे नन्हे बच्चों के छोटा बच्चा समझकर एवं पापा मेरे पापा की प्रस्तुति ने दर्शकों को बहुत अधिक  प्रभावित किया। उनकी प्रस्तुति को देख दर्शक अति प्रफुल्लित नजर आए।
 इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्व माध्यमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक टीकाराम साहू, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक ओ पी साहू, वरिष्ठ शिक्षक हेमचंद साहू,  व्याख्याता रविशंकर देशलहरे, अनुज राम साहू, शोभाश्विनी मेटिया , शहनाज बानो खान, जमुना साहू , संकुल समन्वयक अब्राहम एक्का, वीणा देवी सारथी, दिनेश कुमार साहू, लिलेश्वरी ठाकुर, धन्ना साहू, वंदना यादव, युवराज साहू का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उपसरपंच गणपत साहू, पंच टोमन साहू, पूर्व सरपंच श्याम लाल साहू, पूर्व पंच इकेश साहू, ग्रामीणजन तुलसी साहू, होरी लाल साहू, मिथलेश साहू, तिलेश्वर साहू  सहित बहुत अधिक संख्या में प्रबुद्ध ग्रामीणजन उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिए एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किये।


अन्य पोस्ट