बेमेतरा
कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जनवरी। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग की समीक्षा हेतु राइस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, धान उपार्जन से संबंधित जिला अधिकारी, खाद्य विभाग के अधिकारी एवं राइस मिलर्स उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने धान उठाव एवं कस्टम मिलिंग की धीमी प्रगति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सभी राइस मिलर्स को कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धान परिवहन एवं मिलिंग कार्य पूरी तरह नियमानुसार, पारदर्शी और व्यवस्थित होना चाहिए तथा किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग नहीं की जाए। गाडिय़ों की लोडिंग एवं अनलोडिंग समय पर हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि राइस मिलर्स द्वारा ड्राइवरों को पहले से ब्रीफ किया जाए, ताकि वाहन समय पर ट्रिप पूरी करें और किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गेट पास की साफ एवं स्पष्ट फोटो समय पर अपलोड की जाए। गलत तरीके से धान उठाव अथवा परिवहन किए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने धान उपार्जन से जुड़े जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि मिलर्स के कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें और किसी भी अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को समय पर समर्थन मूल्य का लाभ दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है। धान उठाव एवं कस्टम मिलिंग में किसी भी प्रकार की देरी किसानों के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करती है, इसलिए सभी संबंधित पक्ष जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी दिनों में धान उठाव एवं कस्टम मिलिंग की प्रगति में स्पष्ट और ठोस सुधार दिखाई देना चाहिए।


