बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 दिसंबर। जिले में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पथरा में बायोटेक फ्यूल्स कंपनी के एक कर्मचारी की मालवाहक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य घटना में तेज रफ्तार कर की टक्कर से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
बायोटेक फ्यूल्स कंपनी के कर्मचारी की मौत
बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे ग्राम पत्थर का स्थित बायोटेक पुलिस कंपनी में समान अनलोड कर लौट रहे मालवाहक क्रमांक सीजी 04 पी 3126 के चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए सडक़ पर चल रहे कंपनी के मजदूर सनी गौतम को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सन्नी गौतम निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के सिर, हाथ और अन्य अंगों पर गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
। बताया गया कि मृतक अपने साथी विवेक गौतम के साथ सुल्तानपुर यूपी जा रहे एक अन्य साथी को छोडऩे जा रहा था, तब यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने प्रार्थी विवेक गौतम की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है और शव को मर्चुरी में रखवाया गया है।
कार ने बाइक सवार को ठोकर मारी
मंगलवार को बायपास रोड पर बीएसएनल ऑफिस के पास एक अन्य दुर्घटना हुई। सिहोरी के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए रायपुर रोड की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार जवाहर लाल निषाद को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा रात में मरच्युरी में रखवाया।


