बेमेतरा

सरकार 31 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदेगी, इसे लेकर संदेह-छाबड़ा
11-Dec-2025 4:03 PM
सरकार 31 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदेगी, इसे लेकर संदेह-छाबड़ा

15 से 20 दिनों के बाद भी किसानों के खाते में नहीं पहुंची रकम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने धान खरीदी में किये जा रहे भुगतान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने चुनावी वर्ष में घोषणा किया था कि धान की खरीदी 3100 प्रति क्विंटल कि दर से नगद राशि एक बार में ही भुगतान की जाएगी,  किंतु आज धान खरीदी में जो भुगतान किया जा रहा है वह न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर ही मात्रा किया जा रहा है और उसकी भी भुगतान की समय सीमा तय नहीं है। 15 से 20 दिनों के बाद भी धान के पैसे किसानों के खातों में नहीं आ रहे हैं।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने गुधेली सोसाइटी का निरीक्षण करते हुए आगे कहा-सरकार की ओर से अब तक 31 सौ रुपए क्विंटल धान खरीदी को लेकर किसी प्रकार का कोई वक्तव्य नहीं दिया गया है और जिस प्रकार धान खरीदी में हल हवाला किया जा रहा है सुनियोजित तरीके से जिस प्रकार रोड़े अटकाए जा रहे हैं, उससे जाहिर है कि सरकार 3,100 रुपए क्विंटल में धान नहीं खरीदना चाहती।

 

किसानों के साथ 500 ग्राम से 1 किलो तक हो रही है धांधली

 पूर्व विधायक पहुंचने पर सोसाइटी में उपस्थित किसानों ने इस वर्ष हो रही धान बेचने को लेकर अपनी समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया साथ ही साथ किसानों ने बताया कि धान के तौल में अलग-अलग नाप किया जा रहा है किसानों को प्रति क्विंटल 500 ग्राम से लेकर 1 किलोग्राम तक का चूना सोसाइटियों द्वारा लगाया जा रहा है। सोसाइटी में अव्यवस्था फैली हुई है टोकन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। टोकन मिल नहीं रहा है। ऑनलाइन व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।

शासन द्वारा प्रतिदिन खरीदने की जो लिमिट तय की गई है, वह बहुत ही काम है जिसके कारण किसानों को लंबी लाइन का इंतजार करना पड़ रहा है किसानों के धाम सुख रहे हैं जिसके कारण वजन में कमी आ रही है लगभग मन भर से ऊपर हो चले हैं किसानों के धान खेतों से कटकर बड़ी में पड़े हुए हैं किंतु टोकन नहीं मिलने के कारण बेचने के इंतजार में धान सूख रहे हैं।

इस अवसर पर रवि परगनिहा विवेक सिंह राजपूत आशीष परगनिहा राधे ध्रुव कमल साहु कुशाल नायक रामस्वरूप नायक राजु साहु खेलन यादव राजीव साहू तुलसी नायक नारायण पाल जितेंद्र जोशी नरेश साहू दाऊ लाल यादव भूपेंद्र ध्रुव भागीरथी साहू गजानंद ठाकुर सहित किसान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट