बेमेतरा

सूने घर से जेवर पार
28-Nov-2025 3:47 PM
सूने घर से जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 28 नवंबर। जिले के दाढ़ी कस्बे में चोरों ने एक बार फिर सूने मकान को निशाना बनाया है। दाढ़ी के वार्ड 13 निवासी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बंद घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवर समेत लगभग 48 हजार रुपये की चोरी कर ली है।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सीमा मिश्र, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। 21 नवंबर को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दाढ़ी से ग्राम कोयलारी गई थीं। बुधवार को उन्हें पड़ोसियों से फोन पर सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह परिवार सहित घर लौटीं।

उन्होंने पाया कि अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर के अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे बैग से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। चोरी गए हैंडबैग में सोने का नेकलेस, सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, और तीन जोड़ी पायल रखे थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 48,000 रुपये बताई गई है।

 पीडि़त परिवार ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने प्रार्थीया सीमा मिश्र की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि जिले में 3 दिन के दौरान एक ही तरह की दूसरी घटना है। जब चोरों ने विवाह समारोह में गए परिवार के सूने घर को निशाना बनाया है। इससे पहले, साजा के ग्राम केशतरा में भी इसी तरह की घटना हुई थी।


अन्य पोस्ट