बेमेतरा

जिला अधिवक्ता संघ के 6वीं बार अध्यक्ष बने प्रणीश चौबे, 40 मतों से जीत
28-Nov-2025 3:45 PM
जिला अधिवक्ता संघ के 6वीं बार अध्यक्ष बने प्रणीश चौबे, 40 मतों से जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 नवंबर। जिला अधिवक्ता संघ का छठवीं बार प्रणीश चौबे अध्यक्ष बने। निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होते ही साथी अधिवक्ताओं ने चौबे को शुभकामनाएं व बधाई दी।

जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा में द्विवार्षिक चुनाव सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अधिवक्ताओं ने मतदान किया, जिसमें कुल 172 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रत्याशियों को बुलाकर उनके सामने दोपहर 3 बजे से मत पत्रों की गणना प्रारंभ की गई, जो शाम 4.30 बजे संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए प्रणीश चौबे अधिवक्ता को कुल 105 मत व प्रभात शर्मा को कुल 65 मत प्राप्त हुआ, दो मत निरस्त हुआ। प्रणीश चौबे को जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा का अध्यक्ष घोषित किया गया।

 

उपाध्यक्ष के लिए सलमा शरीफ व विवेक पोल निर्वाचित

प्रणीश चौबे लगातार 6वीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हंै। महिला उपाध्यक्ष पद के लिए सलमा शरीफ को निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए विवेक पोल अधिवक्ता को कुल 98 मत एवं उनके प्रतिद्वंदी प्रदीप शर्मा को 74 मत प्राप्त हुआ। विवेक पोल को उपाध्यक्ष घोषित किया गया।

 सचिव पद के लिए दीपक तिवारी को 70 मत व अनिमेष मिश्रा को 22 मत प्राप्त हुआ। डिकेन्द्र देवांगन को 80 मत प्राप्त हुआ। डिकेन्द्र देवांगन को सचिव घोषित किया गया। क्रीड़ा सचिव पद के लिए केशव नामदेव को कुल 98 मत व विपरीत रजनी पाण्डेय को 73 मत प्राप्त हुए। केवल नामदेव को क्रीड़ा सचिव घोषित किया गया । सहसचिव पद के लिए योगेश सिंह राजपूत को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

कार्यकारिणी सदस्य के लिए संजय भारती, सुरेन्द्र सिंह गुबर, राजेश कुमार मिरी, महेन्द्र प्रताप सिंह, फहीम शरीफ, विवेक तिवारी व सांस्कृतिक सचिव घनश्याम वर्मा, ग्रंथालय सचिव सुकांति दास, कोषाध्यक्ष के लिए आदित्य सिंह राजपूत को निर्वाचित घोषित किया गया। जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा में चुनावी प्रक्रिया 30 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था। जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा के निर्वाचन के लिए आरडी पटेल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी मंगल देवदास एवं राहुल साहू को बनाया गया था। अधिवक्ता संघ का चुनाव निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में चुनाव शांतिपूर्ण हुआ।


अन्य पोस्ट