बेमेतरा

मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति ही दिलाती है सफलता- सुष्मिता
26-Nov-2025 4:32 PM
मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति ही दिलाती है सफलता- सुष्मिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 नवंबर।  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 28वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की पूर्व छात्रा सुष्मिता टोंड्रे का आगमन विद्यालय में हुआ। सुष्मिता के इस गौरवपूर्ण आगमन पर पूरे कस्तूरबा विद्यालय परिवार और छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया, जिससे विद्यालय का माहौल हर्षोल्लास से भर गया। इस अवसर पर सुष्मिता टोंड्रे के पिता और उनके बड़े भाई जो उनके मार्गदर्शक रहे भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय की अधीक्षिका भारती धृतलहरे ने सुष्मिता को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सुष्मिता ने सभी शिक्षकों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

अंत में अधीक्षिका भारती धृतलहरे ने कहा कि परीक्षा में 28वीं रैंक लाकर सुष्मिता ने कस्तूरबा परिवार के साथ-साथ अपने माता-पिता, गांव का और पूरे बेमेतरा जिला को गौरवान्वित किया है। शिक्षिका ममता गुरुपंच, राजकिरण मिश्रा, गायत्री साहू, विजयलक्ष्मी परगनिया, शिखा चौबे, सावित्री यादव, दीप्ति नौरंगे और अनिता साहू, नेहा वर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

शिक्षकों ने साझा किए पुराने पल

विद्यालय की सबसे वरिष्ठ शिक्षिका ममता गुरुपंच, जिन्होंने सुष्मिता को प्रारंभिक शिक्षा और छात्रावास के संस्कार दिए, ने उनके पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि सुष्मिता शुरू से ही मेधावी और मेहनती थीं। उन्होंने कहा कि मुश्किलें सभी के जीवन में आती हैं, पर दृढ़ संकल्प से हर मुश्किल दूर होती है, जिसे सुष्मिता ने सच कर दिखाया। डिप्टी कलेक्टर सुष्मिता टोंड्रे ने छात्राओं के साथ अपनी सफलता की कहानी और इस छात्रावास में बिताए अपने दिनों को साझा किया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि विद्यालय के हर कोने में उनकी यादें बसी हैं, जिन्हें देखकर वे आज ताजा हो गईं।

सुष्मिता ने यह भी बताया कि उनके पढऩे का सफर इसी विद्यालय से शुरू हुआ और यहां के माहौल और अनुशासन ने उन्हें हमेशा आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं को यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि वे भी एक साधारण गरीब परिवार की बेटी हैं और सफलता के लिए अमीर या गरीब होना मायने नहीं रखता।


अन्य पोस्ट