बेमेतरा

तबादले के दो माह बाद भी लिपिक रिलीव नहीं, सीएमओ को नोटिस
22-Nov-2025 3:11 PM
तबादले के दो माह बाद भी लिपिक रिलीव नहीं, सीएमओ को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 नवंबर। नगरीय प्रशासन विभाग के सितंबर माह में जारी तबादला आदेश में दाढ़ी नगर पंचायत में कार्यरत एक सहायक ग्रेड-3 लिपिक को नगर पंचायत अधिकारी (सीएमओ) के रिलीव नहीं किए जाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। कर्मचारी को कार्यमुक्त न करने पर संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास ने सीएमओ दाढ़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी हो कि नगरीय प्रशासन विभाग ने 18 सितंबर को जारी आदेश में दाढ़ी नगर पंचायत में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी दुष्यंत सिंह का तबादला बेमेतरा नगर पालिका में किया गया था। आदेश जारी हुए दो माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन कर्मचारी ने अभी तक बेमेतरा नगर पालिका में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इस संबंध में बेमेतरा नगर पालिका के सीएमओ नरेश कुमार वर्मा ने पुष्टि की कि तबादले के बावजूद कर्मचारी ने बेमेतरा नगर पालिक में पदभार ग्रहण नहीं किया है। उन्होंने बताया कि इस पर विभागीय संयुक्त संचालक ने दाढ़ी सीएमओ को नोटिस जारी किया है।

 

पार्षदों ने की शिकायत

मामले को लेकर दाढ़ी नगर पंचायत के पार्षद मोहित साहू, उत्तम तंबोली, दीपक रात्रे और अनुज ने संयुक्त रूप से मोर्चा खोला है। उन्होंने संयुक्त संचालक को एक ज्ञापन सौंपकर कार्यरत लिपिक को तत्काल रिलीव करने की मांग की। पार्षदों ने बल दिया कि तबादला आदेश के बाद कार्यरत कर्मचारी को नियमानुसार तुरंत कार्यमुक्त किया जाना चाहिए।

संयुक्त संचालक का सख्त निर्देश

क्षेत्रीय कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, दुर्ग ने 7 नवंबर को सीएमओ दाढ़ी को एक सख्त नोटिस जारी किया। नोटिस के अनुसार, स्थानांतरित कर्मचारी को 15 दिन के भीतर नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, सीएमओ दाढ़ी से 3 दिन के भीतर इस मामले पर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।


अन्य पोस्ट