बेमेतरा
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
बेमेतरा, 16 नवंबर। बेमेतरा क्षेत्र में मुरम के अवैध खनन और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों से परिवहन की शिकायतें मिल रही हैं। स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों ने अवैध मुरम खनन-परिवहन पर चिंताएं व्यक्त की हैं।
ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि रुसियन कुमार बंजारे का कहना है कि खनन कई स्थानों पर बिना अनुमति के किया जा रहा है और रात के समय परिवहन होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग शिकायत करने से हिचकते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, भोइनाभाटा, तेंदूभाटा, पीपरभ_ा और मोहतरा के आसपास कई स्थानों पर मुरम खनन और डंपिंग देखी गई है। उनका कहना है कि कुछ क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर भी खनन किए जाने की जानकारी उन्हें है।
ग्राम भोइनाभाटा में बिजली के खंभों के पास गहरी खुदाई की शिकायत भी सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे दुर्घटना का खतरा हो सकता है। तेंदूभाटा में पैठू तालाब पर भी खनन किए जाने की शिकायतें मिली हैं। सरपंच प्रतिनिधि रुसियन कुमार बंजारे के अनुसार, पंचायत ने बिना प्रस्ताव खनन नहीं करने की सूचना कई बार दी है, लेकिन शिकायतें जारी हैं। उनके अनुसार, शिकायत करने पर कुछ व्यक्तियों द्वारा दबाव या धमकी की बात भी ग्रामीणों ने बताई है।
इन शिकायतों पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रकाश भारद्वाज ने कहा है कि खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर स्थल निरीक्षण किया जाएगा। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की आवाजाही मुख्य मार्गों और चौराहों पर देखी गई है, जिसकी जानकारी वे परिवहन व खनिज विभाग तक पहुँचाना चाहते हैं। प्रशासनिक स्तर पर निरीक्षण के बाद ही क्षेत्र में अवैध खनन या परिवहन से संबंधित वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


