बेमेतरा
बेमेतरा, 13 नवंबर। शहर के वार्ड क्रमांक 9 कोबिया स्थित एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक से बुधवार को सड़ी-गली अवस्था में एक अज्ञात शव बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहर दास सतनामी के अधूरे मकान में कबाड़ बीनने गए एक व्यक्ति ने दुर्गंध महसूस होने पर सेप्टिक टैंक के अंदर झांका, जहां शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव काफी हद तक सड़ चुका था और शरीर के हिस्से गलने लगे थे, जिससे उसकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी। प्रार्थी ओकार मानिकपुरी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मृतक की शिनात और मृत्यु के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
एक वर्ष से रुका हुआ था मकान का निर्माण
बताया गया कि जिस मकान में शव मिला है, उसका निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष से बंद पड़ा है। मकान मालिक के बाहर रहने और निर्माण कार्य रुकने के कारण वहां लोगों का आना-जाना नहीं होता था, जिससे घटना लंबे समय तक छिपी रह गई।


