बेमेतरा

शिक्षक गैर शिक्षकीय कार्यों में लगे, अब कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई
13-Nov-2025 4:48 PM
शिक्षक गैर शिक्षकीय कार्यों में लगे, अब कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई

बेमेतरा, 13 नवंबर।  सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को तत्काल गैर-शिक्षकीय कार्यों से मुक्त करने की अपील की।

पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा सत्र 2025-26 को प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न गैर-शिक्षकीय कार्यों (अभिहित अधिकारी के रूप में) में लगा दी गई है, जिससे विद्यालयीन पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आगामी 14 नवंबर को पूरे एफएलएन मेला का आयोजन अधिकांश शिक्षकों को करना है। इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।

ज्ञापन सौंपने वाले पदाधिकारियों में पोखन साहू जिला अध्यक्ष, सुनील साहू ब्लॉक अध्यक्ष, बेमेतरा, सुकन्या राजपूत महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, गेंदराम वर्मा जिला सचिव, मनीषा कौशल, चेतन सिंह वर्मा, राजेंद्र कुमार टांडिया, राजीव कुमार भुवाल, गीतेश्वर साहू, राजकुमार मिरचंडे शामिल थे।

नवंबर माह के अंत में छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाना है। गैर-शैक्षणिक कार्यों में व्यस्तता के कारण शिक्षक परीक्षा की तैयारी और पाठ्यक्रम पूरा करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं।

कई विद्यालयों में केवल दो शिक्षक कार्यरत हैं। यदि उनमें से एक शिक्षक एक माह तक अभिहित अधिकारी के रूप में गैर-शिक्षकीय कार्य करेंगे, तो संपूर्ण विद्यालय की जिमेदारी एक ही शिक्षक पर आ जाएगी, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित रहेगी।

फेडरेशन ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता के लक्ष्य को पूरा करने और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, सभी शिक्षकों को अभिहित अधिकारी के कार्यों सहित अन्य सभी गैर-शिक्षकीय कार्यों से अविलंब मुक्त करने का निवेदन किया है, ताकि वे पूरी तरह से शिक्षण कार्य पर ध्यान केंद्रित कर सकें।


अन्य पोस्ट