बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 नवंबर। ग्राम रेवे (बेरला) में आज छत्तीसगढ़ सिन्हा कलार समाज द्वारा भगवान श्री सहस्त्रबाहु जयंती समारोह का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। समाजजनों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु जी के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद मंच पर समाज के वरिष्ठजनों ने अतिथियों का पुष्पमालाओं और स्मृति चिन्हों से स्वागत किया। पूरे आयोजन स्थल पर छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति, पारंपरिक पोशाक और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर योगेश का प्रेरक संबोधन अपने उद्बोधन में भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का जीवन पराक्रम, नीति और समाज सेवा की प्रेरणा देता है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ सिन्हा समाज सहित पूरे क्षेत्र पर बना रहे। सिन्हा समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और छत्तीसगढ़ के राजनीति का क्षेत्र हो या प्रशासनिक पद सब जगह सिन्हा समाज के लोगों अच्छे पदों पर स्थापित है।
उन्होंने कहा बेमेतरा की विकास की आज चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि प्रदेश में हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे क्षेत्र में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नेतृत्व में निरंतर कार्य हो रहे हैं। शिवनाथ नदी पर अमौरा घाट में बनने वाले डेम से पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से यह परियोजना हमारे क्षेत्र की जीवनरेखा बनेगी।
उन्होंने कहा — मेरी माता जी बचपन में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की कथा सुनाया करती थीं, और आज उसी आस्था के साथ मैं यहाँ आप सभी के बीच खड़ा हूँ। यह समाज निरंतर प्रगति करे, यही मेरी मंगल कामना है। गुलाबी रंग शांति और प्रेम का प्रतीक है। भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का आशीर्वाद सदैव सब पर बना रहे।


