बेमेतरा

श्रीमद्भागवत हमें सेवा,भक्ति,सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संदेश देती है - कल्पना
03-Oct-2025 3:54 PM
श्रीमद्भागवत हमें सेवा,भक्ति,सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संदेश देती है - कल्पना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 अक्टूबर  जिले के नगर पंचायत कुसमी एवं ग्राम खर्रा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक और भक्तिमय रहा। महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्रद्धालुओं के साथ कथा श्रवण कर दिव्य वातावरण का आनंद लिया। भगवताचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों, धर्म, भक्ति और समाज में नैतिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कथा में उपस्थित श्रद्धालुजन भाव-विभोर होकर भक्ति रस में डूबे रहे।

कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों और जीवन के आदर्शों को स्थापित करने का माध्यम है। यह हमें सेवा, भक्ति, सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संदेश देती है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में भाईचारा, सद्भाव और संस्कारों की अलख जगती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे देश में सेवा, संस्कार और समाजिक उत्थान की भावना को मजबूत किया जा रहा है। इस अवसर पर अवधेश चंदेल, चंद्रप्रकाश साहू, मोहन साहू, प्रकाश नारायण, देवकुमार साहू, यशवंत मंडल, मोतीराम साहू, रामनाथ साहू, देवेंद्र साहू, सचिव प्रदीप साहू, शिक्षक राजेंद्र पाठकर आदि मौजूद रहे।

आध्यात्मिक आयोजनों से यह संदेश और सशक्त होता है

 ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से यह संदेश और सशक्त होता है कि समाज को संस्कारित और एकजुट बनाकर ही राष्ट्र निर्माण संभव है। कल्पना योगेश तिवारी ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की पावन कथाएं आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनती हैं और हमारे सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाती हैं। भक्ति, सेवा और संस्कार का यह संगम समाज को और अधिक सशक्त एवं संगठित बनाने का कार्य करता है।


अन्य पोस्ट