बेमेतरा
बेमेतरा, 28 सितंबर। जिले में जब्त मादक पदार्थो के नष्टीकरण के लिए जिला स्तरीय औषधि निपटान (डिस्पोजल) समिति गठित की गई थी। समिति के लोगों ने थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांर्गत बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा में जब्त लगभग 82 किलो गांजा को जलाकर विधिवत नष्टीकरण एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान अंतर्गत नियमानुसार की।
जिले के विभिन्न थाना व चौकी में जप्त 26 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थ गांजा को नष्ट किया गया है जिसमें जिला बेमेतरा के थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के 10 प्रकरणों में 58 किलो 641 ग्राम गांजा, थाना खम्हरिया के 03 प्रकरणों में 03 किलो 413 ग्राम गांजा, थाना साजा के 02 प्रकरणों में 02 किलो 923 ग्राम गांजा, थाना परपोडी के 02 प्रकरणों में 02 किलो 098 ग्राम गांजा, थाना बेरला के 05 प्रकरणों में 06 किलो 834 ग्राम गांजा, चौकी देवरबीजा के 02 प्रकरणों में 04 किलो 452 ग्राम गांजा, चौकी कंडरका के 02 प्रकरणों में 03 किलो 571 ग्राम गांजा, कुल 26 प्रकरणों में 81 किलो 932 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 08 लाख 20 हजार रूपये को विधिवत जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पर्यावरण विभाग से अनुमति उपरांत बायोटेक फ्युल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा में गांजा को जलाकर नष्टीकरण किया गया।


