बेमेतरा

खेल महोत्सव पर सांसद निवास में बैठक
22-Sep-2025 6:47 PM
खेल महोत्सव पर सांसद निवास में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 सितंबर। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों और कस्बों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना और खेलों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम को लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल के निवास में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बेमेतरा विधानसभा से भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी एवं साजा से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोविंद पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया गया सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण और कस्बाई खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा अवसर है। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को आगे लाएगा, बल्कि युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की चेतना भी जागृत करेगा.

सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताएं अलग-अलग उम्र वर्ग 09 से 15 वर्ष, 15 से 30 वर्ष तथा 30 वर्ष से अधिक एवं महिला, पुरुष ,दिव्यांग श्रेणियों में होगी।

चरणबद्ध तरीके से होगा कार्यक्रम

21 सितंबर से गांव-गांव में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 5 अक्टूबर रखी गई है। 06 से 10 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर खेल आयोजित होंगे, 11 से 17 अक्टूबर तक क्लस्टर स्तर पर, 10 से 15 नवबर तक विधानसभा स्तर पर और अंतत: 23 से 25 दिसबर तक लोकसभा स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

चार क्लस्टर मे विभाजित होगी बेमेतरा विस

बैठक में विशेष रूप से बताया गया कि बेमेतरा विधानसभा को 4 क्लस्टरों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। क्लस्टर स्तर पर विजयी टीमें ,खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर मुकाबला करेंगे। विधानसभा स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ी लोकसभा स्तर पर दुर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लोकसभा स्तर की फाइनल प्रतियोगिता दुर्ग में भव्य समापन समारोह के साथ सपन्न होगी।


अन्य पोस्ट