बेमेतरा

जिपं अध्यक्ष बनीं स्वच्छता अभियान जिला प्रभारी
17-Sep-2025 6:24 PM
जिपं अध्यक्ष बनीं स्वच्छता अभियान जिला प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ पूरे देश में हो रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी बड़े पैमाने पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी को जिले का प्रभारी बनाया गया है।

इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गाँव में 100 पौधे लगाए जाएँगे, जिन्हें नागरिक अपनी माँ के नाम से समर्पित करेंगे। इसके साथ ही हर पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री जी के संकल्प ‘स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत’ को आगे बढ़ाया जाएगा। पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान जिन ग्राम पंचायतों में कल आयोजित होंगे वह भिंभौरी, हरदी, भालेसर , तिलई, मोवली, नेवनारा , बोरसी, गुधेली , चण्डी ,करेली, कोहरिया, देवसरा और खुडमुड़ी।

इस अवसर पर कल्पना योगेश तिवारी ने कहा की यह अभियान केवल पौधा लगाने का नहीं, बल्कि माँ के प्रति कृतज्ञता और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वच्छता को आदत और वृक्षारोपण को परंपरा बनाएँ। यह न सिर्फ पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को हरित और स्वच्छ भविष्य देने का एक संकल्प है।

 इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण इस महाअभियान में शामिल होंगे। आयोजन के दौरान पौधारोपण, सफाई कार्य और जनजागरूकता कार्यक्रम भी संपन्न होंगे।


अन्य पोस्ट