बेमेतरा

जनदर्शन में 35 आवेदन
17-Sep-2025 3:01 PM
जनदर्शन में 35 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 17 सितंबर।  कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 35 आवेदन प्राप्त हुए।

इस दौरान जनदर्शन में तहसील नवागढ़ के ग्राम भिलौनी निवासी सुखमनी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम प्रीति मानिकपुरी ने रास्ता बंद कराने के संबंध में, तहसील बेमेतरा ग्राम सिंघनपुरी निवासी शोभाराम ने मनमानी पूर्वक बंद किये नाली को खुलवाने के संबंध में, तहसील बेरला के ग्राम सोढ़ निवासी प्रेमसिंह ने बाड़ी का रास्ता बंद कराने, तहसील बेमेतरा के ग्राम बालसमुंद निवासी रमेश साहू ने सामुदायिक भवन निर्माण, साहू पारा बालसमुंद मुक्तिधाम शेड, बालसमुंद कातलबोड का मजदूरी भुगतान नहीं करने व तहसील साजा के ग्राम बनरांका के निवासी पीलूराम ने तालाबो को 10 वर्षीय पट्टे पर आबंटन करने के संबंध मे आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्डा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा पेंशन के लिए दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर मुय कार्यपालन अधिकारी प्रेमलता मंडावी, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट