बेमेतरा
बेमेतरा, 16 सितंबर। बुधवार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा की कार्यशाला जिला के सभी मंडल में हो रही है । देवरबीजा मंडल की कार्यशाला बैठक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने प्रभारी के नाते ली। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि पूरे देश में एक मात्र नेता नरेन्द्र मोदी है जिनका जन्मदिन सेवा के रूप में मनाया जाता है न कोई विज्ञापन न फूल माला ओर न ही कोई सामरोह ऐसे जन सेवक के जन्मदिन की हम शुरुआत 17 सितम्बर को सण्डी की सिद्धि माता के दर्शन कर तत्पश्चात पूरे मन्दिर परिसर का साफ सफाई से करेंगे। देवी मां से प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य एवं उनकी लम्बी आयु की कामना भी हम सब करेंगे। ऐसे ही सेवा के कार्य देवरबीजा के पूरे बूथ में आप लोगों को करना है, और कार्यक्रम के बाद फोटो सोशल मीडिया सरल ऐप में और जिला भाजपा के व्हाट्सएप ग्रुप में डालना है।
राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि गांव में कांग्रेस के कार्यकर्ता पंछा पहन कर केवल चुनाव में दिखाई देते है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव के समाप्त होने के बात जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है और हम सब कार्यकर्ताओं को प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती है । राजेन्द्र शर्मा ने पूरे पखवाड़े में क्या करना है इसे विस्तार से उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच रखा। बैठक में पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल , पूर्व जिला अध्यक्ष मंडल प्रभारी राजेंद्र शर्मा , मंडल अध्यक्ष सेवा राम साहू वरिष्ठ नेता बलराम पटेल, संजीव तिवारी, सुनिल राजपूत, बिशन साहू, नीरज राजपूत हेमलाल देवांगन सरपंच लीला साहू की उपस्थिति में सेवा पखवाड़ा से जुड़े विविध विषयों एवं जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।इस कार्यशाला में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


