बेमेतरा
राज्य में सबसे कम बारिश बेमेतरा में होने का हवाला देकर रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 सितंबर। जिले में खेती-किसानी के लिए विपरीत स्थिति को देखते हुए किसान संगठनों ने जिले को अकाल ग्रस्त घोषित करने का मांग की है। संगठन पदाधिकारी मांग की प्रति कारण सहित प्रधानंमत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री, विधायक व अधिकारियों को प्रेषित कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में इस बार औसत बारिश के विपरीत केवल 64 फीसदी बारिश अब तक हुई है। जिले के किसान बारिश की कमजोर स्थिति को देखते हुए चिंतित हो रहे है। काश्तकारी के लिए बन रही विपरीत स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रमिल तिवारी ने जिले को अकाल प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रमिल तिवारी ने पहल करते हुए अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देना प्रारंभ कर दिया है। पत्र के अनुसार बेमेतरा कृषि प्रधान जिला है। इस सीजन के दौरान पूरे प्रदेश में सबसे कम वर्षा बेमेतरा में हुई है, जिसके कारण फसल नष्ट होने की कगार पर हैं। हालत को देखते हुए किसान निराश हो रहे हैं।
इसी तरह नवागढ़ क्षेत्र में 500 जानवरों गाय व बैलों ने खेत में फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया है। बंदेलीन गाय की समस्या क्षेत्र में 10 साल से है पर निराकरण नहीं हुआ है। कम बारिश होने की वजह से सिंचाई के लिए जरूरी पर्याप्त बिजली आपूर्ति नही हो रही है, जिससे खेत में लगे पंप नहीं चल रहे हैं और , सिंचाई नहीं हो पा रही है।
उद्योग लग रहे हैं पर जिले
में फसल हो रही बर्बाद
किसानों का कहना है कि जिले में कई उद्योग स्थापित होने के कारण वहां से निकलने वाले रॉ मटेरियल व प्रदूषित पानी से फसलें नष्ट हो रही हैं। उद्योगों की वजह से ध्वनि वायु प्रदूषण से किसान अपने खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं। बदबू व प्रदूषण की वजह से काम करने वाले किसानों को मुंह में गमछा लगाकर काम पड़ रहा है। संगठन के अनुसार विपरीत स्थिति से परेशान हो चुके जिले के किसानों को फसल की जांच जारी करने की प्रक्रिया कर नुकसान की भरपाई प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की पैदावारी के अनुसार फसल क्षतिपूर्ति के लिए अग्रिम कार्यवाही कर जारी करने की मांग की गई है।
जिले में बारिश की स्थिति
बेमेतरा तहसील - 43.60 फीसदी
दाढ़ी तहसील - 58.02 फीसदी
बेरला तहसील - 58.90 फीसदी
भिभौरी तहसील - 46.40 फीसदी
साजा तहसील - 77.70 फीसदी
देवकर तहसील - 59.30 फीसदी
थानखहरिया तहसील - 99.10 फीसदी
नवागढ़ तहसील - 61.50 फीसदी
नांदघाट तहसील - 73.74 फीसदी
जिले में कुल वर्षा - 63.40 फीसदी
अब तक हुई वर्षा - 485.70 मिमी
दस साल की औसत बारिश -766.2 मिमी


