बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 सितंबर। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने वाला जिला के शास. उच्च. माध्य.विद्यालय बारगांव लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहा है। इसी कड़ी में विद्यालय के 6 बालक एवं बालिकाओं ने 25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा हॉकी प्रतियोगिता राजनादगांव में भाग लेकर अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यार्थी अंडर 19 बालक वर्ग में तुषार यादव, रूपेश कुमार, विजय विश्वकर्मा साथ ही अंडर 19 बालिका वर्ग में तन्नू बेग, मानसी साहू, निधि पाटिल ने दुर्ग संभाग की ओर से प्रतिनिधित्व किया सभी खिलाडिय़ों ने दुर्ग संभाग की टीम की ओर से खेलते हुए बालक 19 वर्ग में अपने सभी मैच रायपुर, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर की टीमों पर शानदार जीत दर्ज कर दुर्ग संभाग की टीम हॉकी बालक वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार बालिका 19 वर्ग में रायपुर, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर की टीमों को एक तरफा मुकाबलों में हराकर दुर्ग संभाग की बालिका टीम भी प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में बारगांव विद्यालय के सभी हॉकी खिलाडिय़ों ने अपने कलात्मक खेल का परिचय दिया।
खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर -विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका व (कोच) तुलसी साहू ने इस उपलब्धि पर कहा कि हर्ष का विषय है,विद्यालय के 3 बालक एवं 3 बालिकाओं ने अपने-अपने खेल का जौहर दिखाते हुए टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। दोनों ही वर्गों में दुर्ग संभाग की हॉकी टीम विजेता बनी। विद्यालय के प्राचार्य तीक्ष्ण साहू ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता निरंतर अभ्यास और कठिन परिश्रम से मिल रही है।


