बेमेतरा

केंद्रीय विद्यालय की कक्षा बावामोहतरा में शुरू
13-Sep-2025 4:46 PM
केंद्रीय विद्यालय की कक्षा बावामोहतरा में शुरू

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 सितंबर। केन्द्रीय विद्यालय के लिए पांच साल में प्रक्रिया होने के बाद अब जाकर कक्षा लगना प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को स्कूल की कक्षा अस्थायी तौर पर बावामोहतरा स्कूल में लगना शुरू हो गया है। कक्षा एक से लेकर पांच तक की विद्यार्थियों का स्वागत कर प्रवेश दिया गया।

 जिले के ग्राम बावामोहतरा में केंद्रीय विद्यालय संगठन के आदेश पर नवस्थापित केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से नियमित कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया गया। स्कूल प्रवेश के अवसर पर कलेक्टर रणबीर शर्मा उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

प्रथम सत्र की शुरुआत अवसर पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया और सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई की रुचि जानी तथा शिक्षकों को पढ़ाई को और रोचक एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय स्टाफ को शिक्षा संचालन को गंभीरता और जिमेदारी से करने की हिदायत दी, ताकि बच्चों को केंद्रीय विद्यालय के स्तर की शिक्षा उपलब्ध हो सके।

 विदित हो कि बेमेतरा जिले में अब तक केंद्रीय विद्यालय की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिले के अनेक अभिभावक अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए रायपुर या अन्य शहरों में भेजने को विवश होते थे। अब बेमेतरा में केंद्रीय विद्यालय खुलने से न केवल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शैक्षिक माहौल बनेगा।


अन्य पोस्ट